हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी, 18 सितंबर को सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 83,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 90 अंक की तेजी है, ये 25,400 के स्तर पर है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक जैसे शेयर 1% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मेटल शेयरों में मामूली गिरावट है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% घटाई अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व ने 17 सितंबर को अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की घोषणा की। इससे ब्याज दरों का दायरा अब 4.00 से 4.25% के बीच हो गया है। इससे पहले दिसंबर 2024 में फेड ने दरों में कटौती की थी। अभी दो IPO में निवेश का मौका ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 17 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,205 करोड़ के शेयर्स खरीदे बुधवार को 313 अंक चढ़ा था बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 17 सितंबर को सेंसेक्स 313 अंक ऊपर 82,694 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 91 अंक की तेजी रही, ये 25,330 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी, 10 में गिरावट रही। SBI और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 3% तक की तेजी रही। कोटक, मारुति, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही। बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट रही।
सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 83,000 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में 90 अंकों की तेजी; आईटी शेयरों में खरीदारी, मेटल शेयर फिसले


