सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी:ये 84,800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और IT शेयस में बढ़त

सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी:ये 84,800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और IT शेयस में बढ़त

शेयर बाजार में आज यानी 26 नवंबर को बढ़त है। सेंसेक्स करीब 300 अंक की तेजी के साथ 84,800 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 25,950 पर कारोबार कर रहा है। आज ऑटो, मेटल और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है। पहले एआई आईपीओ को सेबी की मंजूरी
एंटरप्राइज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी फ्रैक्टल एनालिटिक्स को 4,900 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। यह देश की पहली एआई-केंद्रित लिस्टिंग होगी, जिससे निवेशकों को बढ़ते एआई सेक्टर में हिस्सेदारी का मौका मिलेगा। कंपनी इस राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, नए दफ्तर बनाने और रिसर्च एवं डेवलपमेंट में करेगी। ग्लोबल मार्केट में तेजी बाजार को घरेलू निवेशक संभाल रहे
25 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹917 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹3,423 करोड़ की खरीदारी की। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹17,227 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, DIIs ने ₹62,746 करोड़ के शेयर खरीदे। ऐसे में पता चलता है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का ज्यादा सपोर्ट है। कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 25 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 75 अंक की गिरावट रही थी, ये 25,885 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *