जयपुर | शिप्रापथ थाना इलाके से 2021 से लापता पप्पू चंदेल का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उसके बेटे मोहित चंदेल ने 2022 में पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जब पप्पू लापता हुआ, तब मोहित कौमा में था। सालभर बाद होश आया तो गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई। जयपुर | सदर थाना इलाके से ओमबीर सिंह राजावत (25) उर्फ अंकित 11 अक्टूबर की दोपहर को लापता हैं। इस संदर्भ में पिता मोहन सिंह राजावत ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस गुमशुदा की तलाश कर रही है। पिता ने शिकायत में बताया कि अंकित के सभी दोस्तों एवं जानकारों से उसके बारे में पूछताछ की तो कोई सुराग नहीं मिला है।


