एसडीपीओ, सीओ और इंस्पेक्टर ने बांटे फल

एसडीपीओ, सीओ और इंस्पेक्टर ने बांटे फल

रामगढ़ | रामगढ़ थाना पुलिस की ओर से छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया। वहीं, पुलिस ने चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराई। दामोदर नदी छठ घाट जाने के मार्ग पर रामगढ़ थाना के बाहर ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडेय ने स्टॉल लगवाया। यहां, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ अंचलाधिकारी रमेश रविदास, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडेय ने अपने हाथों से छठ व्रतियों के सूप व दउरा पर फल रखे। वहीं,लोगों को पीने के पानी के बोतल भी वितरण किए गए। गोला | गोमती नदी छठ घाट पर हर साल की भांति इस साल भी युवा संघ द्वारा छठव्रतियों को फल-फूल और दूध का वितरण किया गया। यह अभियान 1999 से लगातार चलते आ रहा है। इस दौरान समिति के लोगों ने बताया कि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हों इस चलते हमलोग सेवा दें रहें हैं विशेष कर लाल फूल की मांग अधिक होती इसे देखते हुए लाल फल मंगवाया गया। वितरण में युवा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, अजय बर्मन, संतोष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संतोष सोनी, प्रकाश भगत, मनोज गुप्ता, टिंकू गुप्ता, वीरेंद्र पाठक, रवि बर्मन, परितोष चंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे। रामगढ़ | रामगढ़ शहर और आसपास के गांवों के छठ घाटों में भी छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं, लोगों ने भी श्रद्धा भक्ति से भगवान सूर्य की उपासना कर अर्घ्य देकर सुख,शांति व समृद्धि की कामना की। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कोठार तालाब, मुर्रामकला, छत्तरमांडू, कैथा, रांची रोड मरार, सेवटा, मनुआ फुलसराय तालाब सहित कई क्षेत्रों में नदी, तालाबों में छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। गांवों में भी छठ पूजा को लेकर लोग भक्ति भाव में सरावोर दिखे। रामगढ़ | रामगढ़ थाना पुलिस की ओर से छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया। वहीं, पुलिस ने चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराई। दामोदर नदी छठ घाट जाने के मार्ग पर रामगढ़ थाना के बाहर ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडेय ने स्टॉल लगवाया। यहां, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ अंचलाधिकारी रमेश रविदास, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडेय ने अपने हाथों से छठ व्रतियों के सूप व दउरा पर फल रखे। वहीं,लोगों को पीने के पानी के बोतल भी वितरण किए गए। गोला | गोमती नदी छठ घाट पर हर साल की भांति इस साल भी युवा संघ द्वारा छठव्रतियों को फल-फूल और दूध का वितरण किया गया। यह अभियान 1999 से लगातार चलते आ रहा है। इस दौरान समिति के लोगों ने बताया कि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हों इस चलते हमलोग सेवा दें रहें हैं विशेष कर लाल फूल की मांग अधिक होती इसे देखते हुए लाल फल मंगवाया गया। वितरण में युवा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, अजय बर्मन, संतोष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संतोष सोनी, प्रकाश भगत, मनोज गुप्ता, टिंकू गुप्ता, वीरेंद्र पाठक, रवि बर्मन, परितोष चंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे। रामगढ़ | रामगढ़ शहर और आसपास के गांवों के छठ घाटों में भी छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं, लोगों ने भी श्रद्धा भक्ति से भगवान सूर्य की उपासना कर अर्घ्य देकर सुख,शांति व समृद्धि की कामना की। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कोठार तालाब, मुर्रामकला, छत्तरमांडू, कैथा, रांची रोड मरार, सेवटा, मनुआ फुलसराय तालाब सहित कई क्षेत्रों में नदी, तालाबों में छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। गांवों में भी छठ पूजा को लेकर लोग भक्ति भाव में सरावोर दिखे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *