जयपुर | शहर के अलग-अलग थाना इलाके में वाहन चोरी करने वाले बदमाश को करणी विहार थाना पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी फरहान अली उर्फ बाबू लेबर कॉलोनी फिरोजाबाद यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी हवासिंह यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से झोटवाड़ा, करधनी, वीकेआई व खोराबीसल थाने में 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


