SBI ने सरकार की झोली भर दी, 8076.84 करोड़ रुपए का चेक सौंपा

SBI ने सरकार की झोली भर दी, 8076.84 करोड़ रुपए का चेक सौंपा

देश के सबसे बड़े सराकरी बैंक SBI ने केंद्र सरकार की झोली भर दी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए SBI ने सरकार को 8076.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड ₹70,901 करोड़ का मुनाफा कमाया। इससे पहले यह मुनाफा ₹61,077 करोड़ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 16% की बढ़ोतरी हुई है। SBI ने कहा कि बैंक का मुनाफा बढ़ना देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। SBI ने कहा कि बैंक अच्छा काम कर रहा है। आम जनता को इससे फायदा हो रहा है।

वित्त मंत्री सीतारमण को सौंपा चेक

एसबीआई (SBI) के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 8076.84 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेक सौंपा। इस मौके पर वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू और वित्त सचिव अजय सेठ भी मौजूद थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से भी साझा किया।

हर शेयर पर ₹15.90 का डिविडेंड दिया

SBI ने इस साल हर शेयर पर 15.90 रुपए का डिविडेंड दिया है। पिछले साल यह रकम 13.70 रुपये प्रति शेयर थी। इस बार शेयरधारकों को ज्यादा फायदा हुआ है। पिछले साल SBI ने सरकार को ₹6,959.29 करोड़ का डिविडेंड दिया था। इस बार यह रकम और भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: 15 साल में 29 से एक सीट पर आ गई लोजपा, फिर भी सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चिराग

सरकार के पास है बड़ी हिस्सेदारी

भारतीय स्टेट बैंक में केंद्र सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार के पास 57.42 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। बीमा कंपनी LIC के पास बैंक के के 9.02% शेयर हैं। LIC, SBI में सबसे बड़ी नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर है। SBI नएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टेड हैं। BSE पर बैंक का शेयर सोमवार को 820.05 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 898.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 679.65 रुपये है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *