सदर विधायक का रात में जिला अस्पताल में छापा:मरीजों की शिकायतों पर किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश

उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने गुरुवार रात को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मरीजों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक ने यह कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज ने विधायक को बताया कि डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार में देरी की। साथ ही उसे इधर-उधर भटकाया गया। इस पर विधायक ने तत्काल डॉक्टरों को सभी मरीजों का समय पर इलाज करने के निर्देश दिए। विधायक ने इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र और एक्स-रे यूनिट का जायजा लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था और दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की। मरीजों से मिलकर उनके इलाज की जानकारी ली। पंकज गुप्ता ने कहा कि सरकारी अस्पताल आम लोगों की उम्मीदों का केंद्र है। यहां आने वाले हर मरीज की सेवा प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई होगी। अस्पताल अधीक्षक ने विधायक को बताया कि व्यवस्थाओं में सुधार का प्रयास जारी है। डॉक्टरों की कमी, उपकरणों और दवाओं की जरूरत के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। विधायक ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा है कि हर जरूरतमंद को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क इलाज मिले।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *