टोंक में सचिन पायलट के समर्थक सउद सईदी बने जिलाध्यक्ष:पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत; अब्दुल्ला परिवार के भी करीबी मान जाते हैं

टोंक में सचिन पायलट के समर्थक सउद सईदी बने जिलाध्यक्ष:पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत; अब्दुल्ला परिवार के भी करीबी मान जाते हैं

कांग्रेस की ओर से शनिवार को 45 कांग्रेस जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में टोंक के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा को भी बदल दिया है। टोंक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक सउद सईदी को कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार काे एआईसीसी ने नए अध्यक्षों की सूची का ऐलान किया, जिसमें टोंक विधायक सचिन पायलट के नजदीकी सईदी को जिम्मेदारी दी गई है। सऊदी के नाम की घोषणा के समय पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा व सऊद सईदी सवाई माधोपुर में कांग्रेस नेता दिनेश चौरसिया के परिवार के सदस्य की शादी समारोह में मौजूद थे। नाम की घोषणा के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने बुके देकर नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। सऊदी खुले तौर पर पायलट के समर्थक माने जाते हैं। इन्होंने पायलट का टोंक विधानसभा चुनाव मैनेजमेंट देखा था। इनकी टोंक में मुस्लिम लीडर के तौर पर पहचान है। साथ ही युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पीसीसी सदस्य रह चुके हैं। वे निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके है। वहीं राजस्थान कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी रह चुके है। जिलाध्यक्ष सईदी के फादर और जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने एक साथ की थी MBBS: कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईदी के पिता ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने एक साथ सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर से MBBS की पढ़ाई की थी। दोनों रूम पार्टनर भी रहे थे। इसके चलते दोनों परिवारों में काफी घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते अभी भी है। फारुख अब्दुल्ला की बेटी से कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट का विवाह हुआ। इससे पायलट से भी सऊदी सईदी के रिश्ते अच्छे बनते गए। अब्दुल्ला परिवार की तरह पायलट से भी पारिवारिक रिश्ते बन गए। उसके बाद पायलट टोंक से चुनाव लड़े तो और ज्यादा नजदीकियां बढ़ गई। उसका फायदा यह हुआ कि आज कई दावेदारों को पछाड़कर जिलाध्यक्ष बन गए। इनके साले अहमद अली नगर परिषद के चेयरमैन है। सईदी चार भाई है। उनके सबसे बड़े भाई जमील दिल्ली में बड़े बिजनेसमैन है। वे भी कांग्रेस में पहले जिला कार्यकारिणी में रहे थे। इनके दादा भी बड़े हकीम थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *