रूस ने दिया यूक्रेन को बड़ा झटका, अमेरिका के दिए 26 अब्राम्स टैंकों को किया तबाह

रूस ने दिया यूक्रेन को बड़ा झटका, अमेरिका के दिए 26 अब्राम्स टैंकों को किया तबाह

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए युद्ध को 3 साल से भी ज़्यादा समय बीतने के बाद भी अब तक इसका अंत नहीं हुआ है। दूसरे विश्व युद्ध (World War II) के बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा युद्ध है। दोनों देशों के बीच जब युद्ध शुरू हुआ था, तब लगा था कि कुछ दिन में ही इसका अंत हो जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का काफी नुकसान हुआ है और कई शहर भी तबाह हो चुके हैं। हालांकि लगातार मिले इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेनी सेना अभी भी रूसी सेना के सामने डटी हुई है। रूस की सेना को भी अब तक इस युद्ध में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अब तक रूस को यूक्रेन के खिलाफ काफी कामयाबी भी मिली है। इसी तरह की एक और कामयाबी का अब खुलासा हुआ है।

26 अब्राम्स टैंक तबाह

रूस से लड़ने के लिए अमेरिका (United States Of America) ने यूक्रेन को 31 अब्राम्स टैंक (Abrams Tank) दिए थे। 2023 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने यूक्रेन को इन लड़ाकू टैंकों की सप्लाई देने का फैसला लिया था। रिपोर्ट के अनुसार तब से लेकर अब तक रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए गए 31 में से 26 अब्राम्स टैंकों को तबाह कर दिया है।

यह भी पढ़ें- भिखारियों ने पाकिस्तान की कराई बेइज्जती, शहबाज़ सरकार ने किया बड़ा फैसला

यूक्रेन की ऑफेंसिव ताकत को बड़ा झटका

यूक्रेन के पास अब सिर्फ 5 अब्राम्स टैंक ही बचे हैं। रूस द्वारा यूक्रेन के 26 अब्राम्स टैंकों को तबाह करने से यूक्रेन की ऑफेंसिव ताकत को बड़ा झटका लगा है। हालांकि इससे अमेरिका की टेक्नोलॉजी पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि रूस के हमलों के आगे अमेरिकी लड़ाकू टैंक फेल हो गया।

सीज़फायर के आसार नहीं आ रहे नज़र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने से पहले ही कह दिया था कि वह कुछ दिन में ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अंत करा देंगे। हालांकि अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। दोनों देशों के बीच सीज़फायर के फिलहाल कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Meghalaya Honeymoon Murder Case: सोनम के मिलने के बाद राजा रघुवंशी मर्डर मामले में नया मोड़!

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *