झज्जर में रन फॉर यूनिटी दौड़ कल:सरदार वल्लभ भाई जयंती पर देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बनेगी रेस

झज्जर में रन फॉर यूनिटी दौड़ कल:सरदार वल्लभ भाई जयंती पर देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बनेगी रेस

झज्जर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कल 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को पूरे जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कल शुक्रवार को सुबह शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम, झज्जर से किया जाएगा। दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड, जलघर,बीकानेर चौक, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड से होते हुए वापिस स्टेडियम में संपन्न होगी।
डीसी ने स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इस अवसर पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, सामाजिक संगठन एवं बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ कर हिस्सा लें और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। ‘रन फॉर यूनिटी’ देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बनेगी डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने ‘रन फॉर यूनिटी’ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला और उपमंडल स्तर पर इस दौड़ का आयोजन जन भागीदारी के साथ किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरदार पटेल के एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को आत्मसात कर सकें। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस बार दौड़ेगा देश — लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बनेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *