पंजाब के फिरोजपुर में आरएसएस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या

पंजाब के फिरोजपुर में आरएसएस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या

मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक नेता के दुकानदार बेटे की यहां गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नवीन अरोड़ा (32) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, नवीन के पिता बलदेव राज अरोड़ा पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हुए हैं।
यह वारदात शनिवार को तब हुई जब अरोड़ा अपनी दुकान से डॉ. साधु चंद चौक के पास स्थित घर जा रहे थे।

मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हमलावर वहां आए और नवीन पर नजदीक से गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।
बाद में नवीन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि फिरोजपुर में आरएसएस नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या ने आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।

जाखड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गैंगस्टर प्रभावी रूप से सरकार चला रहे है जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी जिम्मेदारियां निभाने में विफल रहे हैं।
जाखड़ ने कहा कि आज पंजाब के लोग आतंक के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
इस बीच मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
फिरोजपुर (शहरी) के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर मृतक के परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *