आरएसएस प्रमुख मोहन भागत हैं बिहार के दो-दिवसीय दौरे पर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागत हैं बिहार के दो-दिवसीय दौरे पर

बिहार के दो-दिवसीय दौरे पर गये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को संगठन के कामकाज एवं अन्य संबंधित विषयों को लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

आरएसएस के एक पदाधिकारी के अनुसार, भागवत सुबह राज्य की राजधानी पहुंचे और स्वयंसेवकों के लिए एक ‘प्रशिक्षण शिविर’ को संबोधित करने के अलावा संगठन की ‘अंदरूनी बैठकें’ करने में दिन बिताया।

भागवत (74) के बुधवार को और ऐसी बैठकें करने की संभावना है। उसके बाद वह शाम को शहर से रवाना हो जाएंगे।
संयोग से, आरएसएस प्रमुख का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। कुछ महीनों बाद राज्य में विधानसभा चुनाव हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *