सूडान में आरएसएफ ने किया मार्केट पर हमला, 54 लोगों की मौत और करीब 158 घायल

सूडान में आरएसएफ ने किया मार्केट पर हमला, 54 लोगों की मौत और करीब 158 घायल

सूडान (Sudan) में सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले 15 अप्रैल, 2023 को जंग शुरू हुई थी और अभी भी दोनों पक्षों के बीच सुलह नहीं हुई है। आए दिन ही दोनों पक्षों की तरफ से सूडान में हमले होते हैं, जिससे हिंसा भड़कती रहती है। जब से दोनों पक्षों के बीच यह जंग शुरू हुई है, तब से हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से करोड़ों लोगों को खाने के संकट का भी सामने करना पड़ रहा है। आरएसएफ समय-समय पर जनता पर हमले करता है और शनिवार को फिर ऐसा ही किया। आरएसएफ ने ओमडुरमैन (Omdurman) शहर के एक मार्केट पर यह हमला किया।

54 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार ओमडुरमैन शहर के मार्केट पर शनिवार को आरएसएफ के हमले में 54 लोगों की मौत हो गई। आरएसएफ की तरफ से अब तक किए गए सभी हमलों में से इसे सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है।

158 लोग घायल

आरएसएफ के इस हमले में 158 लोग घायल हो गए। इनमें से कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत

आरएसएफ ने किया मोर्टार से हमला, मार्केट में मची चीखपुकार

जानकारी के अनुसार आरएसएफ ने ओमडुरमैन शहर के मार्केट पर मोर्टार से हमला किया। हमला उस समय किया गया जब मार्केट में काफी भीड़भाड़ थी। इससे चीखपुकार मच गई और हर-तरफ भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस की 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी, इस घातक बीमारी की हो सकती है वापसी!

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *