RR vs RCB Highlights: घर में घुस घुस कर विरोधियों को हरा रही आरसीबी, जयपुर का किला भेद अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

RR vs RCB Highlights: घर में घुस घुस कर विरोधियों को हरा रही आरसीबी, जयपुर का किला भेद अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अब तक घर के बाहर 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है तो अपने घर में 2 मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। 

IPL 2025 RR vs RCB Score and Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला गरजा और बेंगलुरु जीत गई। इस मैदान पर जब कोहली पिछले साल खेलने उतरे थे, तब उन्होंने शतक जड़ा था। बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने सीजन का चौथा मैच जीता है और चारों जीत उन्हें घर से बाहर मिली है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium, Jaipur) में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। 174 रन के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अंक तालिका में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर आ गई है।

जायसवाल ने खेली शानदार पारी

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही। यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई। सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर स्टंप हुए। जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पराग 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। हेजलवुड ने जायसवाल को पगबाधा किया। जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा।

ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने। नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया। बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

कोहली ने दिलाई शानदार जीत

विराट कोहली और फिल साल्ट ने बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए 6 ओवर में टीम को 60 के पार पहुंचा दिया। फिल साल्ट ने तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। साल्ट 33 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो लेकिन कोहली ने एक छोर संभाल कर रखा और देवदत्त पडिकल्ल कके साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला दी। कोहली 45 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए। पडिकल्ल ने 28 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला बेंगलुरु मं पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 अप्रैल को खेलेगी, जहां सीजन की पहली जीत अपने घर में दर्ज करना चाहेगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की यह 6 में से चौथा मैच हार गई और अब 16 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत ही बन गई सबसे बड़ी कमजोरी, इकाना में लखनऊ से कांटे की टक्कर

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *