रोहित शर्मा बने ICC पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान, इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिली जगह

रोहित शर्मा बने ICC पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान, इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिली जगह

ICC Men’s T20I Team of the Year 2024: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने पुरुष टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल में अपना पहला ICC खिताब हासिल किया। उन्होंने पिछले वर्ष 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 160.16 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। 

ICC Men’s T20I Team of the Year 2024: आईसीसी ने साल 2024 की पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर टीम घोषित कर दी है। रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पेसर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में पाकिस्तान के बाबर आजम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने पुरुष टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल में अपना पहला ICC खिताब हासिल किया। उन्होंने पिछले वर्ष 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 160.16 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उन्होंने पुरुष टी20 विश्व कप जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन: अमेरिका की 19वीं वरीय खिलाड़ी ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लेम खिताब

वहीं भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने भी 2024 में 8 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 8.26 की औसत से कुल 15 विकेट झटके थे। उन्होंने सभी मुकाबले पुरुष टी-20 विश्व कप में खेले और भारतीय टीम को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे। हार्दिक पंड्या ने भी पिछले वर्ष 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 352 रन बनाए और 16 विकेट झटके थे।

अर्शदीप टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 18 मैचों में कुल 36 विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं वह पुरुष टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे। अर्शदीप सिंह ने पुरुष टी-20 विश्व कप में 8 मैचों में कुल 17 विकेट लिए थे।

आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2024

रोहित शर्मा (कप्तान, भारत)
ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
फिल साल्ट (इंग्लैंड)
बाबर आजम (पाकिस्तान)
निकोलस पूरन (विकेटकीपर, वेस्टइंडीज),
रजा (जिम्बाब्वे)
हार्दिक पंड्या (भारत)
राशिद खान (राशिद खान)
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
जसप्रीत बमराह (भारत)
अर्शदीप सिंह (भारत)

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *