मेरठ में एक फर्नीचर व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिलने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने पर प्रतिष्ठान बंद करने की चेतावनी दी है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इत्तेफाक नगर निवासी व्यापारी महताब फर्नीचर ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके पास सुहेल नामक एक युवक पिछले चार माह से काम कर रहा था। सुहेल पिछले 15-20 दिनों से काम पर नहीं आ रहा था और न ही महताब के फोन का जवाब दे रहा था। महताब ने कई बार सुहेल के घर जाकर भी उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। 26 नवंबर को महताब के फोन पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम समीर बदमाश बताया और महताब को गालियां देते हुए सुहेल के औजार लौटाने या जान से मारने की धमकी दी। महताब ने सुहेल को काम निपटाने और औजार ले जाने के लिए बुलाया, लेकिन समीर ने कहा कि उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है और महताब को औजार के साथ पैसे भी देने होंगे। इसके बाद समीर और सुहेल चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ महताब के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने महताब की महिलाओं को गाली-गलौज की और “लाशें बिछाने” की धमकी दी। तब से ही महताब को समीर और सुहेल के लगातार फोन आ रहे हैं, जिनमें उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। महताब ने 26 नवंबर को थाना लिसाड़ी गेट में इसकी तहरीर दी थी। 28 नवंबर को एक मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार व्यापारी को धमका रहे हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो संगठन के सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर चाबियां वरिष्ठ कार्यालय को सौंप देंगे।


