गोड्‌डा के मालिगोड़ा गांव में सड़क-पानी का संकट:ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित, मरीजों को 8 किमी खाट पर ढोते हैं

गोड्‌डा के मालिगोड़ा गांव में सड़क-पानी का संकट:ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित, मरीजों को 8 किमी खाट पर ढोते हैं

गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड स्थित मालिगोड़ा गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में सड़क और पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पेयजल के लिए एक सोलर टंकी बनाया गया है, लेकिन उसमें अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। 8 किलोमीटर तक खाट पर लादकर पैदल चलना पड़ता है इसके अलावा, गांव तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है। इस कारण कोई भी वाहन या एंबुलेंस पोखरिया, मालभिठा , गधगड़िया जैसे गांव तक नहीं पहुंच पाती। कई बार बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को लगभग 8 किलोमीटर तक खाट पर लादकर पैदल चलना पड़ता है। गांव के प्रधान कोरंगा मैसा पहाड़िया, देवा पहाड़िया, अजीत पहाड़िया, धर्मा पहाड़िया, भैरो मैसा पहाड़िया और बाली पहाड़िया सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभाग को कई बार इन समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर सड़क और पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विकास की बात करती है, लेकिन मालिगोड़ा जैसे आज भी कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। दीनबंधु मंडल ने गोड्डा उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव से अनुरोध किया है कि वे स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लें और शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएं। पानी की जो भी समस्या है PHD को सूचित कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। सड़क की समस्या का भी जल्द निदान किया जाएगा। कुछ-कुछ गांव के सड़कों का टेंडर प्रोसेस में है। -मिथलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोआरीजोर

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *