गयाजी शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो:जेपी नड्डा ने साधीं जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें, दिखी एनडीए की ताकत

गयाजी शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो:जेपी नड्डा ने साधीं जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें, दिखी एनडीए की ताकत

बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को गया नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो एनडीए का सबसे बड़ा ‘पॉलिटिकल पावर शो’ साबित हुआ। करीब 5 किलोमीटर लंबे इस रोड शो ने न सिर्फ गया नगर बल्कि जिले की 10 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की चुनावी जमीन को मजबूत करने का संदेश दिया। रोड शो की शुरुआत विष्णुपद मंदिर परिसर से हुई। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नड्डा खुली गाड़ी पर सवार होकर आजाद पार्क की ओर बढ़े। रास्ते भर भगवा झंडों की लहर, ढोल-नगाड़े की थाप और फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा रहा। भीड़ इतनी घनी कि कई बार रथ की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। नड्डा के साथ रथ पर मौजूद रहे एनडीए प्रत्याशी प्रेम कुमार लोग छतों पर चढ़कर नड्डा को देखने उमड़ पड़े। जगह-जगह फूलों की वर्षा होती रही। युवाओं में खासा उत्साह था, तो महिलाओं ने भी मोदी और नड्डा के समर्थन में नारे लगाए। माहौल किसी त्यौहार जैसा दिखा। नड्डा के साथ रथ पर गया नगर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार मौजूद रहे। लेकिन राजनीतिक रूप से यह रोड शो सिर्फ एक प्रत्याशी तक सीमित नहीं रहा। रणनीतिक तौर पर बीजेपी ने इसे जिले की 10 सीटों को साधने के लिए आयोजित किया। गया शहर से लेकर इमामगंज, बोधगया, शेरघाटी, टिकारी, बाराचट्‌टी, डुमरिया, गुरारू, कोंच और बेलागंज तक हर क्षेत्र से कार्यकर्ता इस रोड शो में जुटे। बीजेपी ने इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए महागठबंधन को सीधा संदेश दिया है कि गया की सियासत में भगवा अभी कमजोर नहीं पड़ा है। नड्डा बोले- बिहार में एनडीए की लहर है, जनता विकास चाहती है नड्डा ने रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए कहा यह जो सैलाब उमड़ा है, यह बता रहा है कि बिहार में एनडीए की लहर है और जनता एक बार फिर विकास चाहती है। रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ‘विकास ही विश्वास’ और ‘हर घर मोदी, हर दिल बीजेपी’ के नारे लगाते दिखे।पूरा शहर भगवा रंग में सराबोर रहा। एनडीए के इस शक्ति प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि गया में मुकाबला दिलचस्प और सीधा होने वाला है। बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को गया नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो एनडीए का सबसे बड़ा ‘पॉलिटिकल पावर शो’ साबित हुआ। करीब 5 किलोमीटर लंबे इस रोड शो ने न सिर्फ गया नगर बल्कि जिले की 10 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की चुनावी जमीन को मजबूत करने का संदेश दिया। रोड शो की शुरुआत विष्णुपद मंदिर परिसर से हुई। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नड्डा खुली गाड़ी पर सवार होकर आजाद पार्क की ओर बढ़े। रास्ते भर भगवा झंडों की लहर, ढोल-नगाड़े की थाप और फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा रहा। भीड़ इतनी घनी कि कई बार रथ की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। नड्डा के साथ रथ पर मौजूद रहे एनडीए प्रत्याशी प्रेम कुमार लोग छतों पर चढ़कर नड्डा को देखने उमड़ पड़े। जगह-जगह फूलों की वर्षा होती रही। युवाओं में खासा उत्साह था, तो महिलाओं ने भी मोदी और नड्डा के समर्थन में नारे लगाए। माहौल किसी त्यौहार जैसा दिखा। नड्डा के साथ रथ पर गया नगर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार मौजूद रहे। लेकिन राजनीतिक रूप से यह रोड शो सिर्फ एक प्रत्याशी तक सीमित नहीं रहा। रणनीतिक तौर पर बीजेपी ने इसे जिले की 10 सीटों को साधने के लिए आयोजित किया। गया शहर से लेकर इमामगंज, बोधगया, शेरघाटी, टिकारी, बाराचट्‌टी, डुमरिया, गुरारू, कोंच और बेलागंज तक हर क्षेत्र से कार्यकर्ता इस रोड शो में जुटे। बीजेपी ने इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए महागठबंधन को सीधा संदेश दिया है कि गया की सियासत में भगवा अभी कमजोर नहीं पड़ा है। नड्डा बोले- बिहार में एनडीए की लहर है, जनता विकास चाहती है नड्डा ने रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए कहा यह जो सैलाब उमड़ा है, यह बता रहा है कि बिहार में एनडीए की लहर है और जनता एक बार फिर विकास चाहती है। रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ‘विकास ही विश्वास’ और ‘हर घर मोदी, हर दिल बीजेपी’ के नारे लगाते दिखे।पूरा शहर भगवा रंग में सराबोर रहा। एनडीए के इस शक्ति प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि गया में मुकाबला दिलचस्प और सीधा होने वाला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *