गयाजी जिले के बोधगया से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत गुरुवार को एक्जिट पोल से जुड़े सवाल पर भड़क उठे। कहा कि जब वोट करने वाले को ही नहीं पता होता कि उसके गांव के लोगों ने किसे वोट दिया या फिर कौन जीत रहा और कौन हार रहा तो ऐसी स्थिति में एक्जिट पोल करने वाले कैसे जान गए कि कौन जीत रहा है। यह सब बिके हुए हैं, इनका समय अब खत्म होने वाला है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ डगमगा गया है, अपनी जिम्मेदारी भूल चुका है। सर्वजीत ने कहा कि जो एक्जिट पोल कर रहे हैं, वे बताएं कि उन्होंने किस पंचायत में, किन मुखिया या सरपंच से बात की। हवा में आंकड़े बनाकर जनता को भरमाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेता और पत्रकार दोनों जनता की सेवा के लिए होते हैं, लेकिन कई मीडिया हाउस अब अपने मूल धर्म से भटक गए हैं। राजद प्रत्याशी बोले- 18 नवंबर को तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शपथ लेंगे उन्होंने दावा किया कि 18 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है। तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शपथ लेंगे। कहा कि बोधगया समेत पूरे गया जिले में इस बार जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मतदान दिवस की अनियमितताओं का भी आरोप लगाया। बोले कि कई बूथों पर मतदान कर्मी खुलेआम मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में वोट डालने की सलाह दे रहे थे। दबाव बनाकर वोट कराए गए, लेकिन महागठबंधन समर्थक मतदाता एकजुट रहे। खास तौर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश इस बार बदलाव के मूड में है और एक्जिट पोल का ढिंढोरा पीटने वाले अब जनता के फैसले से शर्मिंदा होंगे। गयाजी जिले के बोधगया से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत गुरुवार को एक्जिट पोल से जुड़े सवाल पर भड़क उठे। कहा कि जब वोट करने वाले को ही नहीं पता होता कि उसके गांव के लोगों ने किसे वोट दिया या फिर कौन जीत रहा और कौन हार रहा तो ऐसी स्थिति में एक्जिट पोल करने वाले कैसे जान गए कि कौन जीत रहा है। यह सब बिके हुए हैं, इनका समय अब खत्म होने वाला है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ डगमगा गया है, अपनी जिम्मेदारी भूल चुका है। सर्वजीत ने कहा कि जो एक्जिट पोल कर रहे हैं, वे बताएं कि उन्होंने किस पंचायत में, किन मुखिया या सरपंच से बात की। हवा में आंकड़े बनाकर जनता को भरमाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेता और पत्रकार दोनों जनता की सेवा के लिए होते हैं, लेकिन कई मीडिया हाउस अब अपने मूल धर्म से भटक गए हैं। राजद प्रत्याशी बोले- 18 नवंबर को तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शपथ लेंगे उन्होंने दावा किया कि 18 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है। तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शपथ लेंगे। कहा कि बोधगया समेत पूरे गया जिले में इस बार जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मतदान दिवस की अनियमितताओं का भी आरोप लगाया। बोले कि कई बूथों पर मतदान कर्मी खुलेआम मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में वोट डालने की सलाह दे रहे थे। दबाव बनाकर वोट कराए गए, लेकिन महागठबंधन समर्थक मतदाता एकजुट रहे। खास तौर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश इस बार बदलाव के मूड में है और एक्जिट पोल का ढिंढोरा पीटने वाले अब जनता के फैसले से शर्मिंदा होंगे।


