मलिहाबाद में मिठाई की दुकान में डकैती:दुकानदार के विरोध करने पर पीटा, पान मसाला खरीदने के बहाने की रेकी

लखनऊ के मलिहाबाद के वाजिद नगर तिराहे पर स्थित मिठाई की दुकान में शुक्रवार देर रात चार बदमाशों ने डकैती डाली। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकानदार मनीष यादव से मारपीट की और 16 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार बदमाश की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी के अनुसार घटना की रात दो बाइक पर सवार चार युवक पहले पान मसाला खरीदने के बहाने दुकान पर रेकी करने पहुंचे थे। फिर रात करीब तीन बजे सभी दुकान में घुस आए और गल्ले में रखे 16 हजार रुपये निकालने लगे। आवाज सुनकर मनीष की आंख खुली तो उन्होंने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और मोबाइल छीनकर धमकाते हुए बाइक से भाग निकले। सीसीटीवी और सर्विलांस से मिली बदमाशों की लोकेशन पीड़ित मनीष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डकैती, मारपीट और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार दोपहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों को हसनापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दुर्गागंज काकोरी निवासी अजय राजपूत, दीपक और ललित (निवासी भवानी खेड़ा) शामिल हैं। बदमाशों के पास से रुपये, मोबाइल और बाइक बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से चार हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *