रेडमी का सस्ता समार्टफोन A5 भारत में लॉन्च:32MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी, कीमत ₹6,499 रुपए से शुरू

रेडमी का सस्ता समार्टफोन A5 भारत में लॉन्च:32MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी, कीमत ₹6,499 रुपए से शुरू

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज (15 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए से शुरू होती है। फोन में 4GB तक रैम सपोर्ट, 32MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी मिलती है। यह सस्ता रेडमी फोन जैसलमेर गोल्ड, पॉन्डिचेरी ब्लू और जस्ट ब्लैक कलर में अवेलेबल है। इसकी सेल कल (16 अप्रैल) से ई-कॉमर्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। रेडमी A5: स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ​डिस्प्ले: रेडमी A5 4G फोन में 1640×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह LCD वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। मोबाइल ब्लू लाइट सर्टिफाइड है, जो आंखों को नुकसान से बचाता है। बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर और OS: स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर मोबाइल CPU है। फोन एंड्रॉयड 15 ‘GO’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। इस वजह से मोबाइल में गूगल गो ऐप्स डाउनलोड और इंस्टाल किए जा सकते हैं। इससे मोबाइल एप्लीकेशन फोन में कम स्टोरेज घेरती हैं और बैटरी भी कम कन्ज्यूम करती है। रैम कम होने पर भी फोन स्मूथ काम करता है और इंटरनेट भी कम खर्च होता है। अन्य फीचर्स: रेडमी A5 में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सहित फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.2 है। मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो सपोर्ट करता है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *