राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस-2024 की मुख्य परीक्षा में पास कैंडिडेट्स को डिटेल आवेदन फार्म व सर्विस प्रायोरिटी ऑनलाइन भरना होगी। इसके लिए लिंक केवल 30 अक्टूबर 2025 से 10 नवंबर 2025 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा, इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया -विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन भरने के बाद ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। परीक्षा के अन्तर्गत आयोग की वेबसाईट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाईन भरें। आयोग द्वारा ऑफलाईन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब इन्टरव्यू डेट का इंतजार आरएएस-2024 से सम्बन्धित पढ़ें ये खबरें भी….
आरएएस-2024 ऑनलाइन भरना होगा डिटेल फार्म व सर्विस प्रायोरिटी:1096 पद, 2461 कैंडिडेट्स हुए थे सिलेक्ट; अब इन्टरव्यू डेट का इंतजार


