Ranthambore: नए साल में बदल गया रणथम्भौर पार्क भ्रमण का रूट, अब यहां घूम सकेंगे पर्यटक

Ranthambore: नए साल में बदल गया रणथम्भौर पार्क भ्रमण का रूट, अब यहां घूम सकेंगे पर्यटक

सवाईमाधोपुर। आखिरकार रणथम्भौर बाघ परियोजना के जोन नौ में बदलाव कर दिया गया है। इस संबंध में वन विभाग की ओर से बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं। रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को अब जोन नौ आवंटित होने पर जोन छह के पास के वन क्षेत्र में जंगल घुमाया जाएगा।

गौरतलब है कि इस पर्यटन सत्र में अब तक एक बार भी फलौदी रेंज में आने वाले जोन नौ में पर्यटन को शुरू नहीं किया गया है। वन विभाग की ओर से इस रूट की समीक्षा करने के लिए आरओपीटी क्षेत्रीय वनाधिकारी और उपवन संरक्षक पर्यटन के नेतृत्व में एक समीक्षा कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर जोन नौ के रूट में बदलाव किया गया है।

यह रहेगा नया रूट

वन विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब जोन नौ का नया रूट बाड़ गेट हाई प्वाइंट तिराहा, गधा घाटी टॉप, वापस हाई प्वांइट, अंधु कुआ तिराहा, अंध कुआ के पास, बांस खोरी तिराहा, पटवा बावडी, बांसखारी तिराहा से बाढ़ गेट तक निर्धारित किया गया है।

उपवन संरक्षक (पर्यटन), प्रमोद कुमार धाकड़ ने बताया कि पूर्व में फलौदी रेंज के जोन नौ क्वालजी वन क्षेत्र में स्थित था जो काफी दूर था इससे पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब जोन नौ के रूट में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: नए साल में यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान के 6 जिलों को मिलेगी सेमी हाई स्पीड रेलपथ की सौगात

लंबे समय से उठ रही थी मांग

रणथम्भौर की फलौदी रेंज में आने वाला जोन नौ जिला मुख्यालय से करीब 15 से 20 किमी दूर स्थित था। ऐसे में जोन नौ में भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों का काफी समय तो जोन तक पहुंचने में ही बीत जाता था।

ऐसे में पर्यटकों को करीब डेढ़ से दो घंटों का समय ही पार्क भ्रमण के लिए मिल पाता था। साथ ही वाहन चालकों की ओर से भी रणथम्भौर के जोन नौ में बदलाव करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 20 रुपए के चक्कर में दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष में कई लोग घायल

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *