Ranji Trophy: राजस्थान को घर में मिली सीजन की पहली हार, विदर्भ ने 221 रन से दी करारी मात

Ranji Trophy: राजस्थान को घर में मिली सीजन की पहली हार, विदर्भ ने 221 रन से दी करारी मात

Rajasthan vs Vidarbha: विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 428 रन बनाकर घोषित की और राजस्थान के सामने जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

Ranji Trophy 2024-25: दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में विदर्भ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यहां केएल सैनी स्टेडियम में खेले गए मैच के चौथे व अंतिम दिन रविवार को विदर्भ ने मेजबान राजस्थान को 221 रन से हरा दिया। यह इस सीजन राजस्थान की पहली हार है और वह भी उसे घरेलू मैदान पर मिली है। राजस्थान की टीम ग्रुप-बी में छह मैचों में एक जीत, एक हार व चार ड्रॉ से 16 अंक लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद है।

विदर्भ ने दिया था 329 रन का लक्ष्य

विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 428 रन बनाकर घोषित की और राजस्थान के सामने जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विदर्भ के लिए हर्ष दुबे ने 51 रन देकर 5 और अक्षय वखारे ने 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राजस्थान की ओर से सर्वाधिक 22 रन जुबेर अली ने बनाए, जबकि टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें- पीसीबी चीफ का बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ी का करियर जोखिम में नहीं डाल सकते

तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को हराया

ग्रुप-डी के मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 209 रन से शिकस्त दी। तमिलनाडु ने चंडीगढ़ के सामने जीत के लिए 403 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम 193 रन पर ढेर हो गई। इस बीच मध्यप्रदेश और केरल के बीच मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं उत्तर प्रदेश ने बिहार काे पारी और 119 रन से शिकस्त दी।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *