पटना में आज मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार-मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला का चौथा दिन है। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश और मौसम खराब होने की वजह से मैच का टॉस तक नहीं हो सका था। तीसरे दिन खेल शुरू होने पर मेघालय ने अपनी पहली पारी में 82 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं। अब चौथे दिन बिहार के गेंदबाजों के सामने चुनौती होगी कि वे जल्द से जल्द बचे बल्लेबाजों को आउट कर विपक्षी टीम की पारी को सीमित रखें। अजॉय दुहन और शांगप्लियांग के बीच 119 रनों की साझेदारी मेघालय टीम की ओर से अजॉय दुहन ने प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए 217 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के से 129 रन बनाए। उनके साथ स्वास्तिक ने 97 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर बामनभा शांगप्लियांग ने 149 गेंदों में 39 रन बनाए जबकि विकेटकीपर अर्पित सुभाष 1 रन बनाकर आउट हुए। राहुल दलाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्वास्तिक 54 रन और बीबीडे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। अजॉय दुहन और शांगप्लियांग के बीच 119 रनों की साझेदारी मेघालय की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। वैभव सूर्यवंशी ने 7 ओवर में 16 रन दिए वहीं, बिहार की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। अमोद यादव ने 14 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए। शुभम ने 11 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 12 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वचस्पति ने 13 ओवर में 41 रन, साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 42 रन, एस. गनी ने 9 ओवर में 18 रन और वैभव सूर्यवंशी ने 7 ओवर में 16 रन खर्च किए, हालांकि इन्हें सफलता नहीं मिली। पटना में आज मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार-मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला का चौथा दिन है। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश और मौसम खराब होने की वजह से मैच का टॉस तक नहीं हो सका था। तीसरे दिन खेल शुरू होने पर मेघालय ने अपनी पहली पारी में 82 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं। अब चौथे दिन बिहार के गेंदबाजों के सामने चुनौती होगी कि वे जल्द से जल्द बचे बल्लेबाजों को आउट कर विपक्षी टीम की पारी को सीमित रखें। अजॉय दुहन और शांगप्लियांग के बीच 119 रनों की साझेदारी मेघालय टीम की ओर से अजॉय दुहन ने प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए 217 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के से 129 रन बनाए। उनके साथ स्वास्तिक ने 97 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर बामनभा शांगप्लियांग ने 149 गेंदों में 39 रन बनाए जबकि विकेटकीपर अर्पित सुभाष 1 रन बनाकर आउट हुए। राहुल दलाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्वास्तिक 54 रन और बीबीडे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। अजॉय दुहन और शांगप्लियांग के बीच 119 रनों की साझेदारी मेघालय की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। वैभव सूर्यवंशी ने 7 ओवर में 16 रन दिए वहीं, बिहार की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। अमोद यादव ने 14 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए। शुभम ने 11 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 12 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वचस्पति ने 13 ओवर में 41 रन, साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 42 रन, एस. गनी ने 9 ओवर में 18 रन और वैभव सूर्यवंशी ने 7 ओवर में 16 रन खर्च किए, हालांकि इन्हें सफलता नहीं मिली।


