राम तेरी गंगा मैली की अभिनेत्री मंदाकिनी आजकल कहां हैं? उनकी आखिरी फिल्म जोरदार 1996 में रिलीज हुई थी। दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी ने 1985 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और वह आज भी लोगों के बीच अपनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए जानी जाती हैं। 40 साल पुरानी इस फिल्म को उस पीढ़ी के लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ‘राम तेरी गंगा मैली’ मंदाकिनी की पहली फिल्म नहीं थी? जी हां! उन्होंने 1985 में बंगाली फिल्म ‘अंतरेर भालोबाशा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उसी साल उन्होंने फिल्म ‘मेरा साथी’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा।
इसे भी पढ़ें: Urvashi Rautela की मां को क्या हो गया? अस्पताल में हुई भर्ती, एक्ट्रेस ने पोस्ट करके लोगों से लगाई गुहार
1985 में उन्होंने दो फिल्में ‘आर पार’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ की और खूब नाम कमाया। आगे पढ़ें कि आजकल अभिनेत्री कहां हैं। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राज कपूर द्वारा निर्देशित ‘राम तेरी गंगा मैली’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने मंदाकिनी के करियर को नई ऊंचाई दी। हालांकि, ‘मेरा साथी’ से शुरू हुआ करियर 1996 में ‘जोरदार’ से खत्म हो गया। वापसी करना चाहती हैं मंदाकिनी मंदाकिनी को फिल्मी दुनिया छोड़े 28 साल हो चुके हैं, लेकिन अब वह वापसी करना चाहती हैं। पिछले साल रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वह कुछ वेब सीरीज मेकर्स के संपर्क में हैं और अच्छी स्क्रिप्ट पर विचार कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने बॉलीवुड पर किया था राज, आखिर किस परिवार से आयी थी एक्ट्रेस, Ramanand Sagar से ऐसे जुड़ा था अभिनेत्री की मां का लिंक!!!
दिग्गज अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए मुंबई में सम्मानित किया गया। फिल्मों से संन्यास लेने से पहले मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी जुड़ा था।
मंदाकिनी ने 1990 में शादी की
मंदाकिनी ने 1990 में डॉ. काग्युर टी रिनपोछे ठाकुर से शादी की, जो बाद में बौद्ध भिक्षु बन गए। अब मंदाकिनी और उनके पति रिनपोछे मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा मंदाकिनी योग भी सिखाती हैं। इस जोड़े को दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम रब्बिल और बेटी का नाम रब्जे है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
No tags for this post.