Rajsamand News : मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जल्द पहुंचेगा राजसमंद झील का पानी

Rajsamand News : मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जल्द पहुंचेगा राजसमंद झील का पानी

राजसमंद. शहर में राजसमंद झील से पेयजल आपूर्ति होती है। अब मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एवं वहां पर रहवासी लोगों को भी जल्द राजसमंद झील का पानी मिलेगा। इस पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर परिषद की ओर से जलदाय विभाग के माध्यम से यह कार्य करवाया जाएगा। नगर परिषद की ओर से इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। शहर के देवथड़ी पुलिस लाइन के पीछे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 1072 मकान बनाए जा रहे हैं। इसमें से करीब 640 फ्लेटों का काम पूरा हो गया है। नगर परिषद की ओर से करीब 300 फ्लेट मालिकों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं। इसमें 70 से 80 फ्लेट में करीब 200 लोग रहने भी लग गए हैं। शहर से दूर होने के कारण वहां पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में नगर परिषद की ओर से वहां के रहवासियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो बोरिंग कराए गए, लेकिन उसमें से एक बोरिंग सूखा निकल गया। दूसरे बोरिंग से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में रहवासियों की संख्या बढऩे पर पानी की मांग और बढ़ेगी। ऐसे में नगर परिषद की ओर से इसके समाधान के लिए राजसमंद झील का पानी वहां पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके तहत करीब 1800 मीटर पाइप लाइन बिछाने की आवश्यकता होगी। इस पर तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। ऐसे में नगर परिषद की ओर से जलदाय विभाग को पत्र भेजा है। जलदाय विभाग इसकी अनुमानित लागत आदि की जानकारी देगा। इसके पश्चात विभाग स्तर पर टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके पश्चात काम शुरू होगा। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में समय लगने की उम्मीद है, लेकिन मुख्यमंत्री जन आवास योजना में रहने वाले लोगों को झील का मीठा पानी उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन राजसमंद झील से पेयजल आपूर्ति की जाती है।

फैक्ट फाइल

  • 1072 मकानों का होना है निर्माण
  • 640 फ्लेटों का काम हुआ पूरा
  • 300 फ्लेट नगर परिषद को सौंपे
  • 150-200 लोगों ने रहना किया शुरू
  • 240 फ्लेट निर्माणाधीन, काम जारी
  • 44.28 करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट

कछुआ चाल से चल रहा काम

मुख्यमंत्री जन आवास योजना का शिलान्यास 2017 में हुआ था। उक्त कार्य फरवरी 2021 में पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसकी समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दी। लेकिन ठेकेदार के काम अधूरा छोडऩे के कारण काफी समय तक काम बंद रहा। सितम्बर 2023 में ठेकेदार फर्म ने फिर से काम शुरू किया, ऐसे में अगस्त 2024 तक काम पूरा किया जाना था, मार्च 2025 तक काम पूरा करने के लिए आश्वस्त किया गया है, लेकिन अभी भी 192 फ्लेटों का काम शुरू तक नहीं हुआ है, अधिकांश फ्लेटों में काम अधूरा है। उल्लेखनीय है कि काम में लेटलतीफी और सुविधाओं के अभाव के चलते एवं किश्त आदि जमा नहीं कराने के कारण 122 आंवटियों का आवंटन निरस्त किया जा चुका है।

झील से पानी उपलब्ध कराने के लिए लिखा पत्र

मुख्यमंत्री जन आवास योजना तक राजसमंद झील का पानी पहुंचाने पर करीब 3 करोड़़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए नगर परिषद की ओर से जलदाय विभाग को पत्र लिखा गया है। 15 वें वित्त आयोग के प्रावधान के अनुसार उक्त राशि से कार्य करवाया जाएगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *