Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज अंधड़, बारिश के साथ गिरे ओले, जानें नौतपा के पहले दिन आज कैसा रहेगा मौसम?

Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज अंधड़, बारिश के साथ गिरे ओले, जानें नौतपा के पहले दिन आज कैसा रहेगा मौसम?

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को दिन के समय तेज गर्मी से लोग जूझते रहे। लेकिन शाम होते ही पश्चिमी जिलों में मौसम बदल गया। जोधपुर में जहां अंधड़ के बाद बारिश हुई। वहीं, जयपुर, बीकानेर और श्रीगंगागनर में धूलभरी आंधी चली। इसके अलावा सीकर में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

हालांकि, आज से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।मौसम केन्द्र ने अगले तीन दिन राज्य में तापमान 48 डिग्री से अधिक सेल्सियस दर्ज होने की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र ने सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर आगामी तीन दिन जारी रहेगा।

रात 11 बजे आया तेज अंधड़

झुंझुनूं जिले में शनिवार रात मौसम का मिजाज बदला। जिले के अधिकतर स्थानों पर रात 11 बजे अंधड़ आया। अंधड़ की गति इतनी तेज थी कि जगह-जगह होर्डिंग्स, बैनर, टीनशेड व छप्पर उड़ गए। कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए। अंधड़ के कारण बिजली गुल हो गई और चारों तरफ मिट्टी ही मिट्टी हो गई। अंधड़ से कई जगह बिजली के खंभे गिरने के भी समाचार हैं।

Rajasthan weather update

जोधपुर-श्रीगंगानगर में अंधड़-बारिश

शनिवार शाम को अचानक मौसम ने पलरा खाया और जोधपुर में अंधड़ के बाद बारिश ने राहत दी। वहीं, श्रीगंगानगर में शाम को तेज धूल भरी आंधी चलने से राहत मिली। सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटो में 1-2 डिग्री ओर बढ़ोतरी होने और 48 डिग्री के ऊपर दर्ज होने की भी आशंका है।

Rajasthan weather update

आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग की मानें तो आज भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और करौली जिले में कहीं—कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। आईएमडी ने तीनों जिलों में आंधी—बारिश का येलो और तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नौतपा को लेकर IMD की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 3 दिन इन जिलों में आंधी-बारिश का Yellow Alert

यहां हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, झुंझुनूं, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर और श्रीगंगानगर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पाली, नागौर, जालोर, चितौड़गढ़ में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 यह भी पढ़ें: इस बार राजस्थान में नहीं दिखेगा ‘नौतपा’ का जोर? IMD की भविष्यवाणी, जानें 2 जून तक कैसा रहेगा मौसम?

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *