Rajasthan High Court Vacancy: राजस्थान के 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर नौकरी, भरे जाएंगे 5,670 पद

Rajasthan High Court Vacancy: राजस्थान के 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर नौकरी, भरे जाएंगे 5,670 पद

Rajasthan High Court Class IV Recruitment: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 5670 और वाहन चालक के 58 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। पिछली बार लाखों की संख्या में आवेदन आने के कारण लंबे समय तक यह भर्ती नहीं हो पाई और बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

इसमें हाईकोर्ट, राजस्थान न्यायिक अकादमी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, अधीनस्थ अदालतों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्तियां दी जाएंगी। भर्तियों के लिए 27 जून से 26 जुलाई शाम 5 बजे तक हाईकोर्ट की वेबसाइट www.hcraj.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता

-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

-राजस्थान का मूल निवासी होना व स्थानीय भाषाओं का ज्ञान होना वरीयता के रूप में देखा जाएगा।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु- 18- 40 वर्ष

-आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस- ₹500

एससी / एसटी / दिव्यांग- ₹350

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा या मेरिट लिस्ट (10वीं अंकों के आधार पर) बनाई जा सकती है। इसके बाद साक्षात्कार या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। अंतिम चयन जिला और श्रेणी के अनुसार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आरपीएससी सदस्य कटारा ने दवा देने वाले को बेचा 50 लाख में पेपर! जानें, पेपर पढ़ाने का कितने में किया सौदा

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *