Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाईकोर्ट ने भर्ती निकाली है। ये भर्ती राज्य की अदालतों, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के 5670 पदों पर निकली है। ये भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के तहत निकाली गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून दोपहर 1 बजे से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। कैंडिडेट्स हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ड्राइवर के 58 पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में 10वीं पास और ड्राइवर के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट की भर्ती के लिए आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है (आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी)
- एससी/एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु में 5 साल की छूट
- सामान्य और ईडब्ल्यूएस की महिला अभ्यर्थियों को भी भर्ती में 5 साल की छूट
- एससी/एसटी, ओबीसी और एमबीसी की महिला अभ्यर्थियों को आयुसीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में हो रही परेशानी, इस Help Line नंबर पर करें संपर्क
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती का चयन प्रक्रिया
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा निकाली इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। दोनों परीक्षा के अंक को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी आधार पर भर्ती की जाएगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। इंटरव्यू 15 अंकों का होगा। ड्राइवर भर्ती लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी और इंटरव्यू 10 अंकों का होगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक – 750 रुपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप सेकमजोर/ एससी/एसटी के अभ्यर्थी – 600 रुपये
- राजस्थान के एससी/एसटी और भूतपूर्वसैनिक – 450 रुपये