उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से राजस्थान में समय से पहले सर्दी आ गई। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हाे रहा है। रविवार को तेज सर्दी के साथ सीकर, टोंक में शीतलहर चली। राज्य में अब अगले 4-5 दिन सर्दी स्थिर रहेगी। तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा। दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, तेज धूप रहेगी। सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलेगी और तेज सर्दी रहेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी हिस्सों में मौसम ड्राई रहा। सुबह से ही तेज धूप रही और देर शाम तक आसमान साफ रहा। चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, जालोर, फतेहपुर और टोंक में रविवार को अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। रविवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जयपुर में 29, कोटा में 29.1, उदयपुर में 28.8, पिलानी में 29.7, अलवर में 27.4, अजमेर में 29.7, नागौर में 28.1, डूंगरपुर में 28.8 और दौसा में 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात में सर्दी तेज, सीकर-टोंक में चली शीतलहर दिन में तेज धूप रहने से लोगों को सर्दी से राहत है। लेकिन शाम होने के साथ ही सर्द हवा चलने और तापमान तेजी से गिरने से सर्दी बढ़ रही है। बाड़मेर और कोटा को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, टोंक के एरिया में शीतलहर का प्रभाव रहा। सीकर में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 और वनस्थली (टोंक) में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर में न्यूनतम तापमान 9, चूरू में 9.7, नागौर में 8, सिरोही में 8.8, करौली में 9.5, दौसा में 8.6, झुंझुनूं में 10.5, बारां में 10.3 और अजमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जाने क्यों अगले 5 दिन सर्दी स्थिर रहेगी मौसम विशेषज्ञों ने बताया- उत्तरी हरियाणा, हिमाचल और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) बना है, जिसका प्रभाव बहुत कम है। इस सिस्टम से उत्तर से आने वाली हवा थोड़ी कमजोर हो रही है। इसके कारण राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम ड्राई रहने तथा न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।


