Rain Alert: सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में साढ़े 8 इंच झमाझम, आज से 3 दिन भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी

Rain Alert: सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में साढ़े 8 इंच झमाझम, आज से 3 दिन भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी

Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को भी मानसून पूर्वी हिस्से में सक्रिय रहा। प्रदेश के सवाईमाधोपुर में भारी बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 8.56 इंच दर्ज की गई। इसके अलावा बोंली में 5.2 इंच और सवाईमाधोपुर में 4.96 इंच बारिश हुई। चूरू के सुजानगढ़ में 2.84 इंच बारिश दर्ज की गई।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केन्द्र के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने और दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 6 जुलाई से कमी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।

यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन

मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके असर से जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है।

हाड़ौती में नदी-नाले उफान पर

कोटा में शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार दोपहर तक जारी रहा। कोटा शहर में तड़के 4 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रिमझिम और मध्यम बारिश होती रही। बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान
पर आ गए हैं।

वहीं बूंदी के इंद्रगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश से इंद्राणी नदी का जल स्तर बढ़ गया और शनिवार सुबह पुलिया के ऊपर पानी आ गया। बारां में लगातार बारिश के चलते बिलासी बांध से मोटी चादर बह रही है, जिससे प्रसिद्ध भड़का प्रताप झरना पूरे यौवन पर है।

यह वीडियो भी देखें

बनास की रपट पर बहा पानी

तेज बारिश से चौथ का बरवाड़ा का भगवतगढ़ बांध ओवरफ्लो हो गया। वहीं यहां के प्रमुख आस्था धाम इटावा बालाजी की प्रतिमा आधी पानी में डूब गई। यहां लोग फंस गए, जिन्हें मानव चैन बनाकर निकाला। आदलवाड़ा में एक स्कूल की दीवार ढह गई। भाड़ौती क्षेत्र में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर पुलिया धंस गई। मलारना डूंगर क्षेत्र के ओलवाड़ा मार्ग पर बनास की रपट पर पानी आ गया।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *