रेलवे अधिकारियों को जान बचाने की ट्रेनिंग दी गई:फर्स्ट एड, सीपीआर और आग बुझाने के बारे में बताया गया, नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया

रेलवे अधिकारियों को जान बचाने की ट्रेनिंग दी गई:फर्स्ट एड, सीपीआर और आग बुझाने के बारे में बताया गया, नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने गणपति नगर स्थित अरावली ऑफिसर्स क्लब में 63वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया। जयपुर मंडल के पीआरआई ने बताया- डीआरएम रवि जैन ने कार्यक्रम की उद्घाटन झंडा फहराकर किया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र और फायर बॉल से लाइव ट्रेनिंग, फर्स्ट एड, सीपीआर और किसी भी आपदा के समय मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई। सीनियर डीसीएसओ मनमोहन मीना के नेतृत्व में स्काउट्स कैडेट्स द्वारा विभिन्न आपदा बचाव प्रदर्शन किए गए। साथ ही सीएंडडब्ल्यू विंग द्वारा अग्निशमन यंत्र और फायर बॉल से आग बुझाने का लाइव प्रदर्शन किया गया। सीएमएस डॉ. संजय शाह ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के बारे में विस्तार से डेमो दिया और बताया कि सीपीआर एक इमरजेंसी प्रोसीजर है। इसका इस्तेमाल कार्डियक या रेस्पिरेटरी अरेस्ट के दौरान किया जाता है। इस दौरान एडीआरएम आसिफ हुसैन अंसारी, सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल, सीनियर डीएमई प्रमोद रावत, सीनियर डीएससी ओंकार सिंह, सीडीआई अनिल चौधरी, देवेंद्र सिंह चौहान, याकत अली, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *