लुधियाना| श्री बाला जी ट्रस्ट 14 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से उत्तर भारत की भव्य भगवान श्री तिरुपति बालाजी रथयात्रा आरंभ करेगा। यह रथयात्रा भक्त और भगवान के मिलन का उत्सव होगी, जिसमें देश-विदेश से आए हजारों भक्त शामिल होंगे। उद्योगपति महेश मित्तल ने ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दिए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इसे लुधियाना के लिए सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि रथयात्रा मार्ग स्थित उनके निवास पर भगवान श्री तिरुपति बालाजी, मां भूदेवी और मां लक्ष्मी का डोल-नगाड़ों की ध्वनि में वैभवशाली स्वागत किया जाएगा। यहां विद्वान ब्राह्मणों की मौजूदगी में 1100 दिव्य ज्योतियों से गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती होगी। महेश मित्तल ने बताया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गर्म दूध का लंगर भी लगाया जाएगा। भगवान तिरुपति बालाजी के परम सेवक रिंकू पायलट ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए तिरुमला से लुधियाना आने वाले श्री विग्रहो के प्रवास और विश्राम स्थल की सेवा का अधिकार प्राप्त किया। रथयात्रा के प्रचार-प्रसार के दौरान ट्रस्ट की टीम ने आज एडवोकेट राजीव टंडन, अब्बास राजा, लुधियाना यंग प्राइड के अमित अरोड़ा और अन्य समाजसेवियों को भी निमंत्रण दिया।


