पूर्वांचल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं नवंबर में प्रस्तावित:गाजीपुर-जौनपुर के 589 कॉलेजों में तीसरे सप्ताह से होंगी शुरू

पूर्वांचल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं नवंबर में प्रस्तावित:गाजीपुर-जौनपुर के 589 कॉलेजों में तीसरे सप्ताह से होंगी शुरू

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर जिलों के 589 स्नातक व स्नातकोत्तर कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं नवंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की थी। हालांकि, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अवकाश तथा तकनीकी समस्याओं के कारण बड़ी संख्या में छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे।इस स्थिति को देखते हुए, छात्रों और कॉलेज प्रशासन को उम्मीद है कि 27 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान खुलने के बाद विश्वविद्यालय एक बार फिर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा सकता है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होते ही परीक्षाओं की अंतिम तिथि और विस्तृत समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। शिक्षकों का अनुमान है कि यह समय-सारिणी नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकती है, जिससे परीक्षा केंद्र निर्धारण और निरीक्षकों की तैनाती जैसी प्रशासनिक तैयारियां समय पर पूरी की जा सकेंगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *