पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज के नाम पर सड़क:CM करेंगे उद्घाटन; ननिहाल का VIDEO शेयर किया, कहा- वलैतियां दा दोहता आ गया

पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज के नाम पर सड़क:CM करेंगे उद्घाटन; ननिहाल का VIDEO शेयर किया, कहा- वलैतियां दा दोहता आ गया

पंजाब के सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम पर अब सड़क का नाम होगा। पंजाब सरकार ने उनके नाम पर सड़क का नाम रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। सड़क का उद्घाटन समारोह 10 नवंबर को सुबह दस बजे होगा। समारोह की अगुआई मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। इस मौके पर सांसद राज कुमार चब्बेवाल, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और विधायक डॉ. इंशाक उपस्थित रहेंगे। डॉ. सतिंदर सरताज मूल रूप से होशियारपुर के रहने वाले हैं। अब उनका परिवार मोहाली में रहता है। सिंगर ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर ननिहाल का वीडियो भी शेयर किया था। लिखा- वलैतियां दा दोहता नानके पिंड आ गया। इनॉगरेशन सेरेमनी का कार्ड… सतिंदर सरताज ने शेयर की बचपन की यादें
2 दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे उन्होंने “नानके पिंड दी फेरी” टाइटल दिया था। इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके नानके गांव (ननिहाल) के बारे में बताया गया है। बाढ़ पीड़ितों के लिए महीने का भेजा राशन
पंजाब में जब अगस्त में बाढ़ आई थी, तो उस समय भी सतिंदर सरताज बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने सबसे पहले अमृतसर में 500 परिवारों काे एक महीने का राशन भेजा था। इसके बाद फाजिल्का समेत अन्य जिलों में सेवा की। इस सिंगरों के नाम पर सड़क का नाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *