कपूरथला में पंजाबी सिंगर गिरफ्तार:NRI युवती से धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने का आरोप; केस में माता-पिता, भाई भी नामजद

कपूरथला में पंजाबी सिंगर गिरफ्तार:NRI युवती से धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने का आरोप; केस में माता-पिता, भाई भी नामजद

पंजाब के कपूरथला जिले के पंजाबी सिंगर हसन मानक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फगवाड़ा सिटी थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिंगर पर एनआरआई युवती से धोखाधड़ी करने का आरोप है। उस पर 30 मई 2025 को धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि उसने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। उसके गहने आदि भी बेच दिए। मामला एनआरआई से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि केस में नामजद उसके पिता, मां, भाई और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि गायक को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यहां जाने पूरा मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *