बयान से कई बार फंसे पंजाब कांग्रेस प्रधान:टेलर से पंगा, अकाल तख्त से माफी, पत्नी पर भी कर डाली बयानबाजी; अब पूर्व गृहमंत्री को काला कहा

बयान से कई बार फंसे पंजाब कांग्रेस प्रधान:टेलर से पंगा, अकाल तख्त से माफी, पत्नी पर भी कर डाली बयानबाजी; अब पूर्व गृहमंत्री को काला कहा

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग देश के पूर्व गृहमंत्री स्व. बूटा सिंह पर बयान देकर पूरी तरह फंस गए हैं। यहां तक कि उनकी ही पार्टी के सांसद चरणजीत चन्नी ने भी बयान को गलत ठहरा दिया। वहीं एक तरफ नेशनल SC कमीशन ने वड़िंग पर कार्रवाई को लेकर तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है। दूसरी तरफ पंजाब SC कमीशन ने तो जिला चुनाव अधिकारी ही तलब कर लिया। जिसमें पूछा कि उन्होंने अभी तक वड़िंग को जिले से बाहर तड़ीपार क्यों नहीं किया। राजा वड़िंग ने कहा था नाम सुणेया बूटा सिंह दा, काला रंग हुंदा सी, जमा काला, पठ्ठे पाउंदा सी पठ्ठे, कांग्रेस ने देश दा गृहमंत्री बणाया (नाम सुना बूटा सिंह का, काले थे बिल्कुल काले, चारा डालते थे चारा, कांग्रेस ने देश का गृहमंत्री बनाया) राजा वड़िंग माफी मांग चुके, लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हो रहा। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब राजा वड़िंग ने इस तरह की विवादित बयानबाजी की हो। टेलर का बिल न देने से लेकर पत्नी पर बयानबाजी से वह सुर्खियों में रहे। श्री अकाल तख्त पर टिप्पणी के बाद तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी। तरनतारन उपचुनाव में वह खालिस्तान को लाए और अफीम की खेती के पक्ष में भी उतर आए। राजा वड़िंग से जुड़े विवाद सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए… ————–
ये खबर भी पढ़ें… पंजाब कांग्रेस प्रधान वड़िंग की मुश्किलें बढ़ीं, नेशनल SC कमीशन ने DC-SSP से रिपोर्ट मांगी पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह को ‘काला’ कहने पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेशनल SC कमीशन ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP से 7 दिन में कार्रवाई को लेकर जवाब तलब कर लिया है। यह कार्रवाई भाजपा नेता तरूण चुग के बयान पर की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *