बलिया में देव दीपावली की तैयारियां तेज:महर्षि भृगु गुरुकुलम के बटुक कर गंगा घाट पहुंचे, दीपदान करने पहुंचेंगे हजारों भक्त

बलिया में देव दीपावली की तैयारियां तेज:महर्षि भृगु गुरुकुलम के बटुक कर गंगा घाट पहुंचे, दीपदान करने पहुंचेंगे हजारों भक्त

बलिया के रामगढ़ गंगापुर स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाली गंगा महाआरती की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गुरुकुल के बटुक ब्रह्मचारी प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार, दीप सज्जा और गंगा घाट के अलंकरण में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। आचार्य मोहित पाठक के निर्देशन में गंगाधर घाट पर विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा। इसमें दीपमालाएं, वैदिक वेदघोष, शंखध्वनि और भृगुवंशी आरती क्रम शामिल होंगे। गुरुकुल के गंगा आरती, वेद पाठ, गोसेवा, संस्कृत शिक्षा और भागवत प्रचार जैसे प्रकल्पों से जुड़े सेवक भी इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण के साथ लगे हुए हैं। गंगापुर, बलिया और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वे गंगा पूजन, दीपदान और आरती दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। गुरुकुल परिवार ने सभी धर्मप्रेमी जनों से “नित्य शिवार्चन गंगा आरती प्रकल्प” में शामिल होकर गंगा माता की आराधना में सहयोगी बनने का आह्वान किया है। इस आयोजन में आचार्य शौनक द्विवेदी, अरविंद तिवारी, सचिव अशोक मिश्र, राजकुमार उपाध्याय, राजन बिट्टू सिंह, धीरज दीपू, बबलू रजलू पांडेय, कौशल पांडेय, उमाशंकर पांडेय सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *