प्रीति जिंटा का चढ़ा पारा, वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी फोटो देख बोलीं- इन्हें न्यूज आइटम की तरह…

प्रीति जिंटा का चढ़ा पारा, वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी फोटो देख बोलीं- इन्हें न्यूज आइटम की तरह…

Preity Zinta Vaibhav Suryavanshi Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी मॉर्फ्ड फोटो देखी। दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात दिखाई गई। वीडियो में दोनों को बातचीत करते हुए देखा गया, लेकिन कुछ तस्वीरों में दावा किया गया कि प्रीति ने वैभव को गले भी लगाया है। इसी पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पोस्ट के जरिए पूरी सच्चाई बताई और कहा कि यह फेक फोटोज हैं। 

प्रीति जिंटा ने वीडियो पर निकाली भड़ास (Preity Zinta Vaibhav Suryavanshi Video)

प्रीति जिंटा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की और लिखा, ‘यह मॉर्फ्ड फोटो और फेक न्यूज है। मैं बहुत हैरान हूं कि अब न्यूज चैनल्स भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन्हें न्यूज आइटम की तरह दिखा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Sai Dhanshika कौन? जिनके संग सुपरस्टार विशाल लेंगे सात फेरे, इस खास दिन करेंगे शादी

प्रीति जिंटा ने पोस्ट में बताई वायरल वीडियो की सच्चाई (Preity Zinta Tweet)

बता दें, न्यूज वेबसाइट ने जो प्रीति जिंटा की खबर को हेडिंग दी उसमें लिखा था। ‘थोड़ा घबराए, थोड़ा शर्माए और फिर…जब प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी को गले लगाया तो क्या हुआ? आग की तरह वायरल हुआ VIDEO’। इसी हैडिंग और वीडियो को देखकर एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया और उन्होंने पोस्ट शेयर किया। प्रीति के कॉमेंट सेक्शन में कई सोशल मीडिया यूजर्स भी गुस्सा जता रहे हैं। साथ ही प्रीति को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें केस कर देना चाहिए।

प्रीति जिंटा और वैभव सूर्यवंशी की फोटो हुई वायरल

बता दें, यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स के एक्स अकाउंट से साझा किया गया था। इसमें दिखाया गया कि प्रीति जिंटा पहले यशस्वी जायसवाल से बात करती हैं, फिर शशांक सिंह से कहती हैं कि वह वैभव से मिलना चाहती हैं। इसके बाद वह वैभव के पास जाकर कुछ देर उनसे बात करती हैं और आखिर में हाथ मिलाती हैं। वीडियो में कहीं भी गले मिलने का दृश्य नहीं है। बैकग्राउंड में फिल्म कोई मिल गया का गाना चल रहा है। यह वीडियो तब सामने आया जब पंजाब किंग्स ने रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *