डाकपाल ने किया 2.50 लाख रुपए का गबन, व्हाइटनर से कांट-छांट की

डाकपाल ने किया 2.50 लाख रुपए का गबन, व्हाइटनर से कांट-छांट की

जोधपुर.

झंवर थानान्तग्रतधवा (पाल) डाकघर में डाकपाल (पुट ऑफ ड्यूटी) ने आमजन की ओर से विभिन्न योजनाओं में जमा करवाई जाने वाली बचत राशि में 2.50 लाख रुपए का घोटाला कर दिया। आरोपी डाकपाल ने 16 महीने के दौरान आमजन से बचत राशि लेकर पासबुक में तो प्रविष्टि कर दी, लेकिन डाकघर में जमा नहीं करवाई। वहीं, कई प्रविष्टियों को व्हाइटनर से मिटा दिया गया।

पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन के बाहर पश्चिम डाकघर उपमण्डल के डाक अधीक्षक देवाराम भील ने बड़लिया निवासी डाकपाल जीवाराम पूनिया के खिलाफ 2,50,400 रुपए के गबन की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि डाकपाल जीवाराम 19 अप्रेल, 2021 से 10 अगस्त, 2022 तक धवा (पाल) डाकघर में बतौर डाकपाल पदस्थापित रहा था। इस अवधि के दौरान ग्रामीणों की ओर से बचत के लिए डाकघर की योजना सुकन्या समृद्धि खाता, आवर्ती जमा खाता और बचत खाते में राशि जमा करवाई जा रही थी। वर्ष 2022 में सहायक अधीक्षक डाकघर उपखण्ड जोधपुर के वार्षिक निरीक्षण में कई अनियमितताएं मिली।

बचत राशि में घोटाले का अंदेशा हुआ। जांच करने पर सामने आया कि डाकपाल ने सुकन्या समृद्धि योजना के 44 खाते में 2,03,000 रुपए, आवर्ती योजना के सात खाते में 10,600 रुपए और बचत खाते के दो खाते में 36 हजार रुपए का गबन कर लिया। डाकपाल ने विभिन्न योजनाओं में आमजन से बचत राशि जमा करके संबंधित पासबुक में प्रविष्टि तो कर ली, लेकिन डाकधर के सरकारी मद के हिसाब में नहीं लिया था। इतना ही नहीं, कई प्रविष्टियों को व्हाइटनर से मिटा दिया गया था।

पासबुक पर अस्पष्ट मोहरें लगाईं

आरोप है कि डाकपाल ने पासबुक में फर्जी प्रविष्टियां की और अस्पष्ट तारीख व मोहरें लगाईं। डाकघर के जर्नल व लेखा के हिसाब में जमा नहीं कर सरकारी राशि गबन कर ली।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *