पूजा बनर्जी और पति कुणाल वर्मा के साथ हुई धोखाधड़ी:करीबी दोस्त ने ठग ली जिंदगी भर की कमाई, कपल बोला- हम सदमे में हैं

पूजा बनर्जी और पति कुणाल वर्मा के साथ हुई धोखाधड़ी:करीबी दोस्त ने ठग ली जिंदगी भर की कमाई, कपल बोला- हम सदमे में हैं

टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा के साथ हाल ही में बड़ी धोखाधड़ी हो गई, जिसमें उनकी जिंदगी भर की कमाई चली गई। कपल ने आपबीती सुनाई और कहा कि ठगने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका करीबी दोस्त था, जिसे वो 3 साल से जानते थे। पूजा बनर्जी ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर कर कहा, लास्ट दो-तीन महीने हमारे लिए मुश्किल रहे हैं, आगे क्या होगा हमें ये भी नहीं पता। हम फाइनेंशियल स्कैम के विक्टिम हैं, जो एक बड़ा अमाउंट है। हमारी सारी सेविंग्स सारा कुछ उसमें हमने खो दिया है। हमें अब जिंदगी फिर जीरो से शुरू करनी है। हम हार नहीं मानेंगे। दुख की घड़ी में हम यही चाहते हैं कि आप सबका साथ और दुआएं मिलें और ऊपरवाला है और हमें ऊपरवाले पर पूरा भरोसा है। आगे कुणाल वर्मा ने कहा है, एक इंसान है उसने हमारे साथ फ्रॉड किया है। हम बहुत बड़े विक्टिम हैं। पूजा ने इस पर कहा, बहुत वक्त लगा हमें ये वीडियो बनाने में या बात करने में क्योंकि जब हम इस बारे में बात कर रहे हैं, तो हमारे अंदर बहुत कुछ टूट रहा है। हम गहरे सदमे में हैं। व्लॉग में पूजा और कुणाल ने बताया है कि जिस शख्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, वो उसे पिछले 3 सालों से जानते थे। वो उनका करीबी था। उनका अक्सर साथ में उठना-बैठना होता था। लेकिन फिर करीब 2-3 महीने पहले उस शख्स ने उन्हें फाइनेंशियल स्कैम में फंसाया और उनके पैसे ठग लिए। बताते चलें कि पूजा बनर्जी ने देवों के देव महादेव में पार्वती का रोल निभाकर देशभर में पहचान हासिल की थी। इसके अलावा वो कहानी हमारे महाभारत की, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट बचाओ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कुणाल वर्मा देवों के देव महादेव, हवन और ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी जैसे शोज में नजर आए हैं। कपल ने साल 2020 में शादी की थी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *