भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके के केवलादेव नेशनल पार्क के पास के दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना रॉंग साइड आने वाले वाहनों की वजह से हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने रॉंग साइड आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेटिंग कर दी है। उसके बाद भी वाहन चालक पुलिसकर्मियों के सामने से रॉंग साइड जा रहे हैं। इतना ही नहीं दो पुलिसकर्मी भी बेरिकेटिंग हटाकर रॉंग साइड कार को ले जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। सर्विस रोड़ पर पुलिस ने की बेरिकेटिंग दरअसल सारस चौराहे पर एक डिवाइडर काट था। दुर्घटनाओं में कमी आये इसके लिए वह कट बंद कर दिया गया दिया। कट तो बंद हो गया अब वाहन चालक सर्विस रोड़ से रॉंग साइड जा रहे हैं और, केवलादेव नेशनल पार्क के सामने वाले चौराहे पर रॉंग साइड निकल रहे हैं। रॉंग साइड जाने वाले वाहनों को रोकने लिए सर्विस रोड़ पर बेरिकेटिंग की गई है। इसके अलावा केवलादेव नेशनल पार्क के सामने भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस के सामने से निकल रहे रॉंग साइड वाहन उसके बाद भी लोग वाहनों को सर्विस रोड़ के डिवाइडर कट से निकालकर ले जा रहे हैं। केवलादेव नेशनल पार्क के पास खड़े पुलिसकर्मी कुछ वाहनों के तो, चालान काट रहे हैं और, कुछ वाहनों को बिना रोके टोके जाने दे रहे हैं। इससे रॉंग साइड जाने वाले वाहनों पर रोक नहीं लग पा रही। पुलिसकर्मी खुद तोड़ रहे नियम एक कार सर्विस रोड़ से रॉंग साइड जाती हुई दिखाई दी। उसमें से एक पुलिसकर्मी उतरा और बेरिकेटिंग हटाकर कार को ले जाने की कोशिश करने लगा। जब उसने खुद का वीडियो बनते हुए देखा तो, वह कार में बैठ गया। कार में एक सब इन्स्पेक्टर बैठे हुए थे। वह तुरंत अपनी कार को मोड़कर वहां से निकल गए।


