पुलिस आज करवाएगी स्टूडेंट के शव का पोस्टमॉर्टम:देर रात हॉस्टल में लगाया था फंदा; राजस्थान की रहने वाली थी छात्रा

पुलिस आज करवाएगी स्टूडेंट के शव का पोस्टमॉर्टम:देर रात हॉस्टल में लगाया था फंदा; राजस्थान की रहने वाली थी छात्रा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान देने वाली स्टूडेंट के शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामला बाबैन क्षेत्र के एक निजी कॉलेज से जुड़ा है, जहां देर रात हॉस्टल में रह रही स्टूडेंट ने चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली प्रिया के रूप में हुई है, जो भारत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में BMS की पढ़ाई कर रही थी। घटना के समय स्टूडेंट हॉस्टल के अपने कमरे में अकेली थी। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो सहलियों ने दरवाजा खटखटाया। कॉलेज प्रशासन को सूचना दी काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई। इस दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव काे कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने देर रात ही प्रिया के परिजनों को सूचित कर दिया गया था। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड की वजह साफ नहीं अब तक सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है। न कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी तरह का झगड़ा या तनाव की बात सामने आई है। पुलिस घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी करवाएगी। उधर, कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई पक्ष नहीं रखा गया है। यह कॉलेज एक पूर्व सांसद से जुड़ा है। सुसाइड का लग रहा मामला जांच अधिकारी SI बलबीर दत्त का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *