बरेली। ईद-उल-अजहा (बकरीद) से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी एवं पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। यह गश्त शहर के अत्यंत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरी। इसका उद्देश्य – शांति, सौहार्द और जनविश्वास की स्थापना करना था।
कहां-कहां की गई पैदल गश्त
किला क्रॉसिंग से शुरू हुई यह पैदल गश्त कोतवाली, बारादरी एवं किला थाना क्षेत्र के इन प्रमुख इलाकों में की गई:
बड़ा बाजार
कुतुबखाना
बांसमंडी
शाहू गोपीनाथ
सैलानी
मीरा की पैंठ
शाहदाना
कांकरटोला
हजियापुर चुंगी
नवादा शेखान
पुराना शहर
एजाज नगर गौटिया
अधिकारियों ने जनता से की बातचीत
पैदल गश्त के दौरान DIG अजय कुमार साहनी और SP सिटी मानुष पारीक ने दुकानदारों, स्थानीय निवासियों व राहगीरों से सीधे संवाद किया। अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि वे ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी अफवाह या झूठी जानकारी पर ध्यान न दें।
विशेष सुरक्षा व्यवस्था
CCTV और ड्रोन से निगरानी
RAF व PAC की तैनाती
हर थाने को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश
क्विक रिस्पांस टीमें पूरी तरह सक्रिय
शामिल अधिकारीगण
सीओ सिटी प्रथम – आशुतोष शिवम
सीओ सिटी द्वितीय – अजय कुमार
सीओ सिटी तृतीय – पंकज श्रीवास्तव
प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली, बारादरी, किला
PAC, RAF व सैकड़ों पुलिसकर्मी
DIG का बयान
DIG अजय कुमार साहनी ने कहा:
“बरेली पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी।”
No tags for this post.