सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS, ADGP) ने बीती रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रात्रि गश्त की। उन्होंने इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों, थानों और मुख्य बाजार क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने गश्त कर रही टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच करने तथा चौकसी में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के लिए निर्देशित किया। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसका लक्ष्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से अपराधियों में भय तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहती है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और सजगता से निभाने के निर्देश दिए, ताकि नागरिक निश्चिंत होकर अपना दैनिक जीवन व्यतीत कर सकें। इस रात्रि गश्त के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शहर राजदीप मोर और संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।


