‘पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए’:PM के सीवान दौरे पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर भाषण देते हैं PM, उन्हें कुछ नहीं आता

PM मोदी के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। PM मोदी टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर भाषण देते हैं, ऐसे उन्हें कुछ नहीं आता। तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आज सीवान आए थे, उनके भाषण में कोई कंटेंट नया नहीं था, वही पुराना घिसा-पिटा भाषण दे रहे थे। प्रधानमंत्री से हम पूछना चाहते हैं कि सिवान को पिछले कई सालों में आपने क्या दिया। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पूरा प्रशासन को भी इकट्ठा करने के लिए लगाया गया था। जबरदस्ती भीड़ को बुलाया गया। ऐसा 2005 से पहले होता था क्या, मोदी और नीतीश मास लीडर थोड़ी है। लालू यहां चौक पर खड़े हो जाएंगे तो लाखों की भीड़ बिना बुलाए लग जाएगी। अचेत अवस्था में हैं मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग के पास विजन है, रोड मैप है कि बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे। आने वाला जो चुनाव है उसमें महागठबंधन का सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। उनकाे कोई जानकारी नहीं है। घटना होती है तो पीड़ितों से मिलने नहीं जाते हैं शहीदों के परिवार से मिलने नहीं जाते हैं, लेकिन PM के मंच पर तुरंत चले जाते हैं। बिहार की जनता मौजूदा NDA की सरकार से जवाब मांग रही है। चुनाव है प्रधानमंत्री अब बिहार बार-बार आते रहेंगे। कई बार वो आ ही चुके हैं। बिहार में जुमले का साया है बिहार के लोग कह रहे हैं कि बिहार में जुमले का साया है, देखो फिर वही आया है। PM मोदी के भाषण से ना किसी का पेट भरता है और ना ही किसी को रोजगार मिलता है। बाबा साहेब के अपमान को बताया फालतू बात बाबा साहेब के अपमान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हाई कोर्ट के बाहर चले जाइएगा देखिएगा लालू यादव ने बाबा साहब को कहां स्थापित किया है। यह सब बस फालतू बात करते हैं। यही कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले लोग हैं। बाबा साहेब का अपमान जब गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, तब प्रधानमंत्री कहां थे ? बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को मालूम नहीं चला होगा कि नेता विरोधी दल के आवास के पास गोली चली है। ऐसे में अगर हम नहीं सुरक्षित है तो बिहार के आम नागरिक कैसे सुरक्षित होंगे। ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में दो-दो सौ राउंड गोलियां नहीं चलती है। हम कई बार पीड़ित परिवार से मिलते हैं। वह प्रशासन पर आरोप लगाते हैं कि प्रशासन भी इसमें मिला हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री आए और वह सिर्फ जुमले की बारिश करके चले गए। बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए। बिहार के लोग मेहनती होते हैं अपना रोजी-रोटी पाते हैं। बिहार ऐसा राज्य है जो पूरे देश को चलाता है, बिहार को कोई चलाने वाला बाहर से नहीं आएगा बल्कि एक बिहारी ही होगा। प्रधानमंत्री अपने जमाइयों के बारे में चुप रहते हैं। PM मोदी के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। PM मोदी टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर भाषण देते हैं, ऐसे उन्हें कुछ नहीं आता। तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आज सीवान आए थे, उनके भाषण में कोई कंटेंट नया नहीं था, वही पुराना घिसा-पिटा भाषण दे रहे थे। प्रधानमंत्री से हम पूछना चाहते हैं कि सिवान को पिछले कई सालों में आपने क्या दिया। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पूरा प्रशासन को भी इकट्ठा करने के लिए लगाया गया था। जबरदस्ती भीड़ को बुलाया गया। ऐसा 2005 से पहले होता था क्या, मोदी और नीतीश मास लीडर थोड़ी है। लालू यहां चौक पर खड़े हो जाएंगे तो लाखों की भीड़ बिना बुलाए लग जाएगी। अचेत अवस्था में हैं मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग के पास विजन है, रोड मैप है कि बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे। आने वाला जो चुनाव है उसमें महागठबंधन का सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। उनकाे कोई जानकारी नहीं है। घटना होती है तो पीड़ितों से मिलने नहीं जाते हैं शहीदों के परिवार से मिलने नहीं जाते हैं, लेकिन PM के मंच पर तुरंत चले जाते हैं। बिहार की जनता मौजूदा NDA की सरकार से जवाब मांग रही है। चुनाव है प्रधानमंत्री अब बिहार बार-बार आते रहेंगे। कई बार वो आ ही चुके हैं। बिहार में जुमले का साया है बिहार के लोग कह रहे हैं कि बिहार में जुमले का साया है, देखो फिर वही आया है। PM मोदी के भाषण से ना किसी का पेट भरता है और ना ही किसी को रोजगार मिलता है। बाबा साहेब के अपमान को बताया फालतू बात बाबा साहेब के अपमान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हाई कोर्ट के बाहर चले जाइएगा देखिएगा लालू यादव ने बाबा साहब को कहां स्थापित किया है। यह सब बस फालतू बात करते हैं। यही कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले लोग हैं। बाबा साहेब का अपमान जब गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, तब प्रधानमंत्री कहां थे ? बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को मालूम नहीं चला होगा कि नेता विरोधी दल के आवास के पास गोली चली है। ऐसे में अगर हम नहीं सुरक्षित है तो बिहार के आम नागरिक कैसे सुरक्षित होंगे। ऐसा कोई दिन नहीं है जब बिहार में दो-दो सौ राउंड गोलियां नहीं चलती है। हम कई बार पीड़ित परिवार से मिलते हैं। वह प्रशासन पर आरोप लगाते हैं कि प्रशासन भी इसमें मिला हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री आए और वह सिर्फ जुमले की बारिश करके चले गए। बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए। बिहार के लोग मेहनती होते हैं अपना रोजी-रोटी पाते हैं। बिहार ऐसा राज्य है जो पूरे देश को चलाता है, बिहार को कोई चलाने वाला बाहर से नहीं आएगा बल्कि एक बिहारी ही होगा। प्रधानमंत्री अपने जमाइयों के बारे में चुप रहते हैं।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *