PM Modi and Vijay Rupani Viral Video: अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujrat Ex CM Vijay Rupani) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी यादें साझा कर रहे हैं। इस वीडियो में विजय रूपाणी बता रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी चुनाव के दौरान छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते थे। यह वीडियो ‘मोदी स्टोरी’ नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से शेयर किया गया है।
मोदी स्टोरी के एक्स अकाउंट से वीडियो हुआ साझा
Vijay Rupani Viral Video: ‘मोदी स्टोरी’ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”विजय रूपाणी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गहरा और पुराना रिश्ता रहा है। उनका जुड़ाव गुजरात भाजपा को मजबूत करने के शुरुआती दिनों से है। बाद में, जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने एक नए गुजरात को आकार देने में मिलकर काम करना जारी रखा। रूपाणी बाद में खुद मुख्यमंत्री बने और गुजरात की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विजय रूपाणी द्वारा शेयर की गई एक याद।”
रूपाणी को मिली थी मोदी के पहले चुनाव की जिम्मेदारी
वीडियो में विजय रूपाणी बताते हैं कि नरेंद्र मोदी ने अपना पहला चुनाव राजकोट विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था, जहां से मैं अभी विधायक हूं। उस वक्त भी चुनाव की जिम्मेदारी मेरे सिर पर थी और चुनाव का पूरा काम भी मैंने संभाला था। नरेंद्र मोदी का पहला चुनाव था। अमित शाह भी एक महीने राजकोट में रहे थे। हम दोनों साथ में काम करते थे।
‘छोटी-छोटी बातों का नरेंद्र भाई रखते थे ख्याल’
उन्होंने आगे बताया कि वो (पीएम नरेंद्र मोदी) गांधीनगर से हर शाम को हमारे साथ चुनाव की छोटी-छोटी बातें करते थे। चुनाव को लेकर क्या और कैसा चल रहा है। एक बार मैंने और अमित भाई ने कहा कि नरेंद्र भाई चुनाव को लेकर छोटी-छोटी बातें कर रहे हैं। अमित शाह ने एक अच्छा उदाहरण दिया था कि कोई दर्जी अपनी शादी के लिए तैयार होता है तो अपनी कोट की सिलाई भी खुद करता है, सिलाई का पूरा ध्यान वो खुद ही रखता है। हमारी स्थिति एक जैसी है।
जब दर्जी खुद की शादी के लिए निकला तो…
वीडियो में आगे विजय रूपाणी कहते हैं कि नरेंद्र मोदी अभी तक सबको चुनाव लड़वाते रहे हैं। छोटी-छोटी बातों की चिंता की थी। खुद दर्जी शादी करने के लिए निकला है यानी वो खुद चुनाव लड़ रहा है। नरेंद्र मोदी के ध्यान में छोटी-छोटी बातें रहती थीं। वो हमारे साथ सैर करते थे, तभी संगठन के नाते उन्होंने बहुत सारे चुनाव लड़वाए थे। चुनाव की भी जो छोटी-छोटी बातें रहती थीं, नरेंद्र भाई हमें मार्गदर्शित करते थे और हम चुनाव की जिम्मेदारी संभालते थे।
विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम रूपाणी की हो गई मौत
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया था। रूपाणी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 में सवार थे, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीएम मोदी ने उनके निधन के बाद परिवारवालों से मुलाकात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी।
(Source: IANS)