ब्राज़ील में क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 1 की मौत और 7 घायल

ब्राज़ील में क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 1 की मौत और 7 घायल

प्लेन क्रैश (Plane Crash) के मामले दुनियाभर में ही बढ़ रहे हैं। बीते कुछ हफ्तों पर ही गौर किया जाए, तो प्लेन क्रैश के कई मामले सामने आए हैं। 25 दिसंबर को कज़ाकिस्तान (Kazakhstan) में प्लेन क्रैश का मामला सामने आया था। साउथ कोरिया (South Korea) में 29 दिसंबर को प्लेन क्रैश हो गया था। दोनों विमान हादसों में काफी लोगों की मौत हुई थी। 2 जनवरी को अमेरिका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के फुलर्टन (Fullerton) शहर में भी प्लेन क्रैश हुआ। इस हादसे में भी लोग मारे गए। अब प्लेन क्रैश का एक और मामला सामने आया है। यह हादसा गुरुवार को ब्राज़ील (Brazil) के साओ पाओलो (Sao Paulo) राज्य के उबातुबा (Ubatuba) शहर में हुआ।

क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला

गुरुवार को उबातुबा के गस्ताओ मैदीरा (Gastão Madeira) एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक छोटा विमान फिसल गया। ऐसे में पायलट विमान की तेज़ स्पीड के चलते उसे रोक नहीं सका। इस वजह से विमान पास में ही स्थित क्रूज़ेरो बीच (Cruzeiro Beach) पर क्रैश हो गया। क्रैश होते ही विमान आग का गोला बन गया।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड में आरोपी चारों भारतीयों को कनाडा की अदालत ने दी जमानत

1 की मौत और 7 घायल

इस विमान हादसे में प्लेन के पायलट की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए। इनमें से 4 लोग प्लेन में थे, जिनमें 2 एडल्ट्स और 2 बच्चे थे। चारों को बचा लिया गया। विमान के क्रैश होने की वजह से बीच पर मौजूद 3 अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को हादसे के बाद इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ हादसा?

उबातुबा के गस्ताओ मैदीरा एयरपोर्ट की रियायतकर्ता कंपनी रेडे वोआ ने बताया कि जिस समय प्लेन क्रैश हुआ, उस समय मौसम सही नहीं था और बारिश भी हो रही थी। ऐसे में लैंडिंग के समय रनवे गीला और फिसलनभरा था। वहीं ब्राज़ील की एयरफोर्स ने प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर एक्सपर्ट्स की टीम भेजी, जिससे प्लेन क्रैश के कारण का पला लगाया जा सके और आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें- भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने की तालिबानी मंत्री से मुलाकात, तालिबान ने भारत को दिया धन्यवाद

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *