राजधानी रायपुर की खारुन नदी के तट पर महादेव घाट पर शाम को रौनक नजर आई। नौका विहार करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कई लोगों ने तट के घाट की सीढ़ियों पर बैठकर सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया। आसमान पर काले बादल गुजरते नजर आए। फिलहाल नदी के जलस्तर में कोई बढ़ोतरी नही हुई है। सामान्य दिनों की तरह पानी नजर आया।


